Bareilly: फिर गूगल मैप ने दिया धोखा, Google Maps के जरिए जा रही कार नहर में पलटी...तीन लोग थे सवार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : गूगल मैप की वजह से अभी तीन दोस्तों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर गूगल मैप की वजह से इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। गूगल मैप के बताए निर्देश पर जा रही एक कार कलापुर नहर में पलट गई। हालाकि, किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ।

इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह अपनी कार से सेटेलाइट से गूगल मैप लगाकर पीलीभीत जा रहे थे। मंगलवार की सुबह कलापुर नहर के पास गांव बरकापुर तिराहा सड़क का कटान होने की वजह से गाड़ी नहर में पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे। हालाकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को नहर से बाहर निकलवा दी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पति था बाहर, तभी घर में आ धमके सिपाही समेत तीन लोग... महिला से की छेड़छाड़

संबंधित समाचार