PV Sindhu Wedding : कौन हैं वेंकट दत्ता साई? जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, जानिए कब और कहां होगी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैं, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते हैं। वेंकट दत्ता के पहने वाले हैं। यह खबर सुनकर पीवी सिंधु के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीवी सिंधु की शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू होंगी और मुख्य शादी समारोह 22 दिसंबर को उदयपुर में होगा। शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन, शादी का निर्णय एक महीने पहले ही लिया गया था। यह कदम जनवरी 2025 से सिंधु के व्यस्त शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जब वह अपनी ट्रेनिंग और ओलंपिक की तैयारी में व्यस्त होंगी। परिवार चाहता था कि शादी इसी महीने हो जाए क्योंकि सिंधु जनवरी से 2025 का व्यस्त सीजन शुरू करने वाली हैं। 

कौन हैं वेंकट दत्ता साई?
वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था।

पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट 
पीवी सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं और ओलंपिक में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं थीं। लेकिन अब सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर उन्होंने लय हासिल कर ली है। अब भारतवासियों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पीवी सिंधु ने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। 

ये भी पढे़ं : टॉड ग्रीनबर्ग को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया, निक हॉकले की लेंगे जगह 

संबंधित समाचार