बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...

बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...

बरेली, अमृत विचार: पीलीभीत बाईपास स्थित महानगर कालोनी में शौचालयों की हालत काफी खराब है। यहां पर पांच शौचालय बने हैं लेकिन किसी में दरवाजे नहीं हैं और वॉश बेसिन के पाइप भी टूटे हैं। इसके अलावा लोगों ने जर्जर सड़कों, नालियों की समस्याएं गिनाई हैं।

महानगर के सुधीर उपाध्याय ने बताया कि महानगर कॉलोनी में करीब 1500 मकान और 7-8 मार्केट बनी हैं। 41 उदयन पार्ट- 2, महाराणा प्रताप चौक के पास बने आर्यन प्लाजा के प्रथम तल पर पांच शौचालय बने हैं, लेकिन उनमें बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालयों में दरवाजे तक नहीं हैं। वॉश बेसिन में पाइप नहीं हैं और फर्श भी टूट रहा है। मार्केट आने वालों और कॉलोनी के घरों में काम करने आने वाली महिलाओं के लिए प्रसाधन की भी कोई सुविधा नहीं है। काॅलोनी में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन है लेकिन किसी को महिलाओं के मान-सम्मान की चिंता नहीं है। जगह-जगह पोस्टर लगे हैं, जिन पर लिखा है कि यहां पेशाब करना मना है और पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा, लेकिन कोई व्यक्ति पेशाब करने कहां जाए।

पटेल विहार की जर्जर सड़क
एडवोकेट सौम्या शर्मा ने बताया कि बदायूं रोड पर पटेल विहार, गली नंबर आठ की सड़क जर्जर है। कई बार गली में पानी भरा होने पर लोग गिरकर चोटिल हुए हैं। पार्षद से कई बार सड़क बनवाने की मांग करने पर भी ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन यह समस्या हल नहीं हुई। बारिश में ज्यादा हाल खराब हो जाते हैं। पैदल तो दूर दोपहिया वाहन से निकलने में बहुत दिक्कतें होती हैं।

भुता क्षेत्र के गांव मेवासरफापुर की सड़क जर्जर है। धूल मिट्टी उड़कर घरों तक पहुंचने से लोगों को दिक्कत होती है। इकरार खान ने बताया कि नालियां भी साफ नहीं होती हैं। कई बार शिकायत पर भी सुनवाई नहीं हो रही है।

थाना इज्जतनगर के पीछे वार्ड 67 की राजीव कुंज काॅलोनी में सात दिन से पाइप लाइन टूटी हुई है। संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर निगम के अफसरों से कई बार शिकायत की। एक्सईन को मेसेज भी किया लेकिन समस्या हल नहीं हुई।

सुभाषनगर वार्ड 4 में शुगर फैक्ट्री के पास खन्ना बिल्डिंग के पास नाले की कभी सफाई नहीं हुई है। मनु शर्मा ने बताया कि नाले में गंदगी से क्षेत्र में संक्रमण बीमारियां फैल रही हैं। फॉगिंग तक नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों ने कई बार समस्या उठाई लेकिन हल नहीं हुई।

गांव मोहनपुर के इसरार अली ने बताया कि गांव में बिजली खंभे के पास पेयजल लाइन लीक है। बिजली खंभे के पास टंकी से पानी बहने से करंट फैलने की भी आशंका रहती है। पानी सड़क पर आने से फिसलन भी हो रही है। नाली भी जर्जर अवस्था में है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड