लखनऊ: मासूम के हाथ से गुब्बारा फूटकर गले में फंसा, हुई मौत
लखनऊ, अमृत विचार : ठाकुरगंज में घर के बाहर खेल रहे मासूम के हाथ से गुब्बारा फूटकर गले में जा फंसा। इससे मासूम को सांस लेने में तकलीफ हुई। कुछ देर में मासूम की आंखें पलट गईं। उसे बेचैन देखकर घर में मौजूद परिवारीजन निजी अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के बजाए डॉक्टरों ने वहां से मासूम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया।
ठाकुरगंज दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले कैटर्स विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश गुप्ता बुधवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसे कहीं से गुब्बारा मिल गया। वह गुब्बारा खेलते समय फूट गया, जो मासूम के गले में जाकर फंस गया। इससे मासूम को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही मिनटों में वह बेचैन होकर गिर पड़ा, आंखे उलट गईं।
यह देख घर में मौजूद परिवारीजन उसे लेकर पहले नजदीक के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बिना इलाज किए ही केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी। परिवारीजन आनन फानन में मासूम को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मासूम को देखा तो मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने पंचनामा करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। विनय का एक और चार माह का बेटा है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: MMU ने एक महीने में 3 हजार से अधिक मरीजों तक पहुंचाई निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं