Prayagraj murder : मजदूर का सिर कूंचकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव
अमृत विचार, प्रयागराज : रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकले मजदूर राकेश कुमार उर्फ लहुरी (50) की अज्ञात लोगों ने सिर कूंचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी घटनास्थल से भाग निकले। सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस तफ्तीश कर रही है।
गौरतलब है कि नवाबगंज थाना अंतर्गत मलाक बलऊ निवासी राकेश कुमार उर्फ लहुरी मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह राकेश गांव में मजदूरी करने गया था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। किसी अनहोनी की आशंका में परिजन रात भर राकेश की खोजबीन करते रहे। बावजूद इसके राकेश का कहीं सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह लोगों ने राकेश को सड़क किनारे मृत हालत में देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों के बयान लिए। पुलिस ने बताया कि मजदूर के सिर पर खून निकल रहा था। प्रथम दृष्टया में मजदूर की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई है। एसीपी सोरांव जंग बहादुर का कहना है कि परिजनों की लिखित शिकायत पर हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में अभी किसी का नाम खुलकर सामने नही आया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : युवती के साथ छेड़छाड़, हाथ-पैर बांधकर Railway crossings के पास फेंका
