कानपुर में लाल इमली को शुरू किया जाये, कर्मचारियों का बकाया दिया जाये: संसद में सांसद रमेश अवस्थी ने उठाया मुद्दा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। संसद में कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को कानपुर की ऐतिहासिक लाल इमली मिल का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि यह मिल ब्रिटिश काल से संचालित होती रही है और एक समय पर हजारों लोगों के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण केंद्र थी। इसके वूलन क्लॉथ की मांग देश ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड, अमेरिका, रूस और जर्मनी जैसे देशों में भी थी, जिससे कानपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली थी। 

सांसद अवस्थी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में लाल इमली मिल पूरी तरह से बंद है, जिससे हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से मिल कर्मचारियों का वेतन, ग्रेच्युटी और अन्य बकाया भुगतान लंबित हैं, जो अत्यधिक चिंता का विषय है। 

उन्होंने कहा कि 29 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में लाल इमली मिल को दोबारा चालू करने की घोषणा की थी। सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह किया और लाल इमली मिल को दोबारा संचालित करने, कर्मचारियों का लंबित वेतन और अन्य बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पनकी गंगागंज और शताब्दी नगर में फिर गरजा बुलडोजर: फुटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये कब्जों को ढहाया

संबंधित समाचार