कानपुर में पनकी गंगागंज और शताब्दी नगर में फिर गरजा बुलडोजर: फुटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये कब्जों को ढहाया
कानपुर, अमृत विचार। केडीए पनकी और गंगागज के साथ ही शताब्दी नगर योजना में सड़क और फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को लगातार धराशायी कर रहा है। सोमवार को केडीए दस्ते ने दोनों ही क्षेत्रों में अभियान चलाकर 27 अवैध कब्जों को गिरा दिया। इस दौरान अधिकारियों ने कब्जेदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा कब्जे किये तो आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह और सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में पनकी गंगागंज में नारायण मेडिकल कॉलेज के पीछे 24 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किये गये कब्जे को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
लगभग 1 किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किये गये स्थायी-अस्थायी कब्जे को जेसीबी के माध्यम गिराया गया। इसी तरह शताब्दी नगर, काशीराम चैराहे से कैम्ब्रिज चैराहे तक 45 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किये गये कब्जे को भी केडीए ने धराशायी कर दिया गया, 1 किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किये गये स्थायी व अस्थायी कब्जे को जेसीबी ने हटाया।
रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो आईपीसी की सुसंगत धराओं में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। इस दौरान सहायक अभियन्ता नितिन भारद्वाज, सहायक अभियन्ता सुधांशु श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता सीबी पाण्डेय व सुपवाइजर और थाना-पनकी का पुलिस बल रहा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में जॉब वर्क के लिए महिला बंदियों के मिली सिलाई मशीनें: इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने जेल में की भेंट
