बरेली: जल भराव से मिलेगी निजात!, नगर निगम ने बनाया ‘मास्टर प्लान’
बरेली,अमृत विचार। शहर में हल्की बारिश और नाला जाम होने के कारण शहरवासियों को आए आए दिन जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है। इसके निदान के लिए नगर निगम ने खाका तैयार किया है। जिम्मेदार अफसरों का दावा है कि इस कार्ययोजना से शहर के कई मोहल्ले के लोगों को फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ …
बरेली,अमृत विचार। शहर में हल्की बारिश और नाला जाम होने के कारण शहरवासियों को आए आए दिन जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है। इसके निदान के लिए नगर निगम ने खाका तैयार किया है। जिम्मेदार अफसरों का दावा है कि इस कार्ययोजना से शहर के कई मोहल्ले के लोगों को फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण में भी रैकिंग बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी।
शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हर मौसम में जलभराव की स्थित से लोगों को जूझना पड़ता है। इसे देखते हुए निगम सिस्टम में सुधार करने में जुट गया है।
शहर के तीन बड़े हिस्से वाले इलाकों में होने वाले जलभराव पर नगर निगम का जोर है। शहर में बनाए गए नाले-नालियों की लंबाई, चौड़ाई में तकनीकी खामियों के चलते पानी का बहाव बाधित होता है। हल्की बारिश में ही अधिकांश मोहल्लों में कई-कई दिनों तक पानी भरा रहता है।
इस बार के बरसात के मौसम में नगर निगम क्षेत्र में 50 से अधिक स्थान जलभराव के रूप में चिह्नित किए गए थे।
इनमें हजियापुर, संजय नगर से पुराने शहर होते हुए नये कॉलोनी से सीधा नाला नकटिया नदी से जोड़ा जाएगा। इसी तरह जल निगम की इकाई सीएनडीएस को बदायूं रोड के नाले के निर्माण करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नाला सुभाषनगर क्षेत्र के एक तिहाई इलाकों की जल निकासी करेगा। इस नाले के आसपास जल निगम एसटीपी भी लगाएगा।
नाले के निर्माण से सुभाषनगर, शांति विहार, मढ़ीनाथ आदि इलाकों को फायदा होगा। नगर निगम ने इसके लिए नाले के निर्माण की मैपिंग, डिजाइनिंग, बहाव आदि की कार्ययोजना तैयार की है जबकि हजियापुर में पानी निकालने के लिए पंप का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे संजय नगर में जमा होने वाले पानी से भी निजात मिल जाएगी।
“शहर की जल निकासी के लिए बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है। हजियापुर, संजय नगर से नकटिया नदी तक नाले का निर्माण पूरा हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बदायूं रोड पर नाला का निर्माण किया जाएगा जिससे पास के इलाकों में जलभराव नहीं होगा।” -संजय सिंह चौहान, मुख्य अभियंता, नगर निगम
