Kanpur में जीटी रोड बनाने से पहले हटाया जाएगा अतिक्रमण, 1500 कब्जेदारों को किया गया चिह्नित, नोटिस जारी करने का काम शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीटी रोड को नए सिरे से बनाने से पहले अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। आईआईटी कल्याणपुर से रामा देवी चौराहे तक कम से कम डेढ़ दर्जन स्थानों पर अतिक्रमण से कराह रही है और यातायात जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जीटी रोड जहां तमाम स्थानों पर खराब हो चुकी है, वही इस पर स्थित सीओडी पुल सड़क की सतह भी सुधार का रास्ता देख रही है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने शहर में जीटी रोड के पुनर्निमाण के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसे देखते हुए एनएच लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने से पहले अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए व्यापक सर्वे करके जीटी रोड के दोनों तरफ करीब 1500 अतिक्रमण को चिह्नित किया है। अब इन कब्जों को हटाने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।

जीटी रोड पर आईआईटी से गोल चौराहे तक करीब तीन साल पहले मेट्रो का काम खत्म होने के बाद व्यापक पैमाने पर सड़क सुधार कार्य नहीं हुआ है। इसके चलते जगह-जगह सड़क झूले जैसी हालत में हो गई है या गड्ढों में बदल गई है। रामादेवी से कल्याणपुर तक जीटी रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इनमें बड़ी संख्या में भारी वाहन भी शामिल हैं। 

ऐसे में सड़क खराब होने या कई जगह अतिक्रमण के कारण संकरी हो जाने के कारण  यातायात फंसता है या लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। एनएच लोक निर्माण विभाग ने सर्वे में पाया है कि आईआईटी से रामादेवी तक 18 किमी मार्ग का 10 किमी हिस्सा अतिक्रमण का शिकार है। विभाग ने इसमें सर्वाधिक कब्जे वाले बिंदुओं को चिह्नित किया है। 

इसमें अधिकतर दुकानों, वाहनों और कहीं-कहीं शोरूम्स या होटलों आदि का अतिक्रमण है। ऐसे तमाम स्थानों पर कब्जेदार फुटपाथ पूरी तरह निगल गए हैं। यही वजह है कि सड़क बनाने से पहले उसे अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला हुआ है, ताकि सड़क बनने के साथ ही यातायात जाम की समस्या का निदान हो सके और दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सके। 

एनएच लोक निर्माण विभाग के  अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत के मुताबिक जीटी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। कई स्थानों पर तो अतिक्रमण ने सुगम यातायात का रास्ता रोक रखा है। सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानें, वाहन पार्किंग के साथ बड़े प्रतिष्ठानों ने कब्जा कर रखा है। कई जगह आवास भी कब्जे की जद में हैं। इन सभी को हटाया जाएगा। 

विभाग ने करीब 1500 अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया है। सभी कब्जेदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जीटी रोड व सीओडी पुल की सतह का सुधार करने के लिए  12 करोड़ का एस्टीमेट स्वीकृत करने की जानकारी परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पीडब्ल्यूडी एनएच को मिल चुकी है। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध

 

संबंधित समाचार