अयोध्या: 31 दिसंबर तक किसान करें ये काम, वरना रुक सकती है किसान सम्मान निधि
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को अपने मोबाइल लिंक आधार से खतौनी को जुड़वाना होगा। अगली किस्त पाने के लिए शासन ने इसे अनिवार्य कर दिया गया है। किसान रजिस्ट्री के नाम से चलाई जा रही इस योजना में जुड़कर अपनी रजिस्ट्री कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। इस अवधि के बाद जिन किसानों की रजिस्ट्री नहीं होगी उनकी अगली किसान सम्मान निधि रुक सकती है।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहावल द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रजिस्ट्री सभी जन सुविधा केंद्रों, पोर्टल चालित मोबाइल और सरकारी कैंपों के जरिए लाभार्थी कहीं से भी करा सकते है। कोई सुविधा न पाने पर अपने क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क कर रजिस्ट्रीकरण में मदद ले सकते हैं। लेखपाल रुचि न ले तो अधिकारियों से सीधे शिकायत दर्ज कराए। चाहे नए हों या पुराने लाभार्थी रजिस्ट्रीकरण सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। रजिस्ट्रीकरण के दौरान किसान को अपना आधार और खतौनी की नकल साथ ले जाना होगा। इसे लेकर गत दिवस पर किसानों ने जनसेवा केंद्रों का जब रुख किया तो पोर्टल बंद मिले। घंटों केंद्र संचालक और लाभार्थी किसान परेशान रहे लेकिन पोर्टल ने साथ नहीं दिया।
पोर्टल न खुलने की समस्या सामने आ रही है। शिकायत से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा-अशोक कुमार सैनी, एसडीएम सोहावल
ये भी पढें- अयोध्या में श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी परेशानी, नगर निगम कर रहा 6000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था