Bareilly: FCI में नौकरी दिलाने पर ठगी, युवक को 15 लाख रुपए की लगाई चपत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : कानपुर के जालसाज दंपती ने एफसीआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने के बहाने आलोक नगर निवासी युवक से 15 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर जब पैसे मांगे तो इन्कार कर दिया। युवक ने कोर्ट के आदेश पर थाना इज्जतनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आलोक नगर निवासी रामलखन ने बताया कि वर्ष 2018 में वह कानपुर के पशुपति नगर थाना नौवस्ता में रहते थे। वहीं पर उसकी जान पहचान अनिल वाजपेयी और उसकी पत्नी राधा वाजपेयी से हुई थी। वर्ष 2019 में वह बरेली आ गए। यहां आने के कुछ दिन बाद अनिल और राधा ने बताया कि एफसीआई में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी निकली हैं। 15 लाख रुपये खर्च करने पर नौकरी मिल जाएगी। 

दोनों पति-पत्नी बरेली आए और लैपटॉप में अपने साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह और रामविलास पासवान के फोटो दिखाए और कहा कि उसकी इन नेताओं से अच्छी पहुंच है। नौकरी 100 प्रतिशत लग जाएगी। तब तक एक लाख रुपये देकर सीट बुक करा लो। बाद में रुपये धीरे-धीरे दे देना। फोटो देखकर उन्हें भरोसा हो गया कि नौकरी लग जाएगी। इसके बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे करके उनसे 15 लाख रुपये ले लिए लेकिन नौकरी नहीं लगी। इसके बाद उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया लेकिन बाद में डीएम फर्रुखाबाद के पास जाने से मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि नौकरी न लगने पर जब उसने रुपये मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पत्नी हुई नाराज तो PCS अधिकारी के ठंड में छूटे पसीने, मेम साहब को पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना...हाथ-पांव फूले

संबंधित समाचार