रामपुर में डबल मर्डर : हाईवे किनारे दो वृद्धों की सिर कूच कर हत्या, 200 मीटर की दूरी पर मिले शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

फरजंद अली-ताहिर का फाइल फोटो।  

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर-बरेली हाईवे किनारे दो वृद्धों की सोते समय सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह लोगों ने दोनों के शव देखे तो सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दोनों हत्याओं का खुलासा करने के लिए डीआईजी मुनिराज जी ने चार टीमों का गठन किया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

a

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अहमदनगर जागीर निवासी 65 वर्षीय फरजंद अली के बेटे शाकिर अली की हाईवे स्थित पनवड़िया में पंक्चर जोड़ने की दुकान है। फरजंद अली रात को दुकान पर ही सोते थे। सोमवार की सुबह शाकिर दुकान पर गया और पिता को आवाज दी। लेकिन वह चारपाई से नहीं उठे। शाकिर ने पिता की चादर हटाई तो उनके सिर में चोट थी और खून बह रहा था। उसने परिजनों और 112 पर पुलिस को सूचना दी। यहां से करीब 200 मीटर दूर स्थित वर्कशॉप पर राजद्वारा निवासी 68 वर्षीय ताहिर चौकीदार था। उसका शव भी चारपाई पर पड़ा मिला। उसकी हत्या भी सिर पर वार करके की गई थी। 

2

दो लोगों की हत्या की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। आसपास के तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए। एसपी, एएसपी, सीओ टांडा, क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। 

अपराह्न 3 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर डीआईजी मुनिराज जी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसपी तथा परिजनों से जानकारी की। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है। कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


ये भी पढ़ें : रामपुर में एक भी फैक्ट्री नहीं लगवा सके मुस्लिमों के भविष्य की दुहाई देने वाले आजम

संबंधित समाचार