अमरोहा : पैदल घर जा रहे किसान को वाहन ने रौंदा, मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। रहरा थाना क्षेत्र में चीनी मिल से पैदल घर लौट रहे किसान की वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। इससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव देहरी खादर निवासी नन्हू सिंह (40) पुत्र यादराम सिंह किसी काम से रविवार शाम चंदनपुर त्रिवेणी चीनी मिल गए थे। देर रात वह पैदल अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह रहरा थाना क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर दौरारा गांव के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे किसान की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : मौजूदा दौर में अदबी आर्केस्ट्रा में बदल गए हैं मुशायरे, आने वाले वक्त में सिर्फ शायरी बचेगी : मंजर भोपाली

संबंधित समाचार