बहराइच: काली पट्टी बांधकर आयुष चिकित्सकों ने किया काम,अटेंडेंस के विरोध में चिकित्सकों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के आयुर्वेदिक अस्पतालों में तैनात आयुष चिकित्सकों ने सोमवार को आधार बेस्ड अटेंडेंस का विरोध करते हुए काली पट्टी बांध कर काम किया। आक्रोशित चिकित्सकों ने इसे वापस लेने की मांग की।

सरकार की ओर से आयुष विभाग में डॉक्टरों के लिए आधार प्रमाणित बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए आयुष अटेंडेंस ऐप का उपयोग करने के लिए प्रस्ताव पास हुआ था। हालांकि ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सक हाजिरी लगा रहे हैं। लेकिन सरकार के थर्ड पार्टी आधारित बेस्ड अटेंडेंस का सभी ने विरोध जताया है। इसके विरोध में सोमवार को जिले भर के आयुष चिकित्सकों के साथ वहां तैनात कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर काम किया।

आयुष चिकित्सकों का कहना है कि कर्मचारियों की कमी और सुविधाओं को पूरा करने के बजाय सरकार नए नए नियम लगाकर चिकित्सकों को परेशान कर रही है। इसी के विरोध में जिले भर में स्थित आयुर्वेदिक अस्पतालों के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर काम किया। सरकार ने इस नियम को वापस नहीं लिया तो सभी धरना प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : महाकुम्भ नगरी बनी ग्रामीण महिलाओं के जीविका का सहारा

संबंधित समाचार