रास्ते में रोड़ा न बनो वर्ना तेजाब से नहला दूंगा: कानपुर में शोहदे ने छात्रा की मां को रोककर दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

घर पर हमला करके आरोपियों ने बेटों को पीटा

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में घर से मंदिर जा रही महिला को आरोपियों ने रोक लिया। इस दौरान एक आरोपी ने महिला के साथ गालीगलौज करते हुए उसकी बेटी से प्यार करने की बात कही। धमकी दी कि वह प्यार में रोड़ा न बने वर्ना मां और बेटी को तेजाब से नहला देंगे। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।   

विजय नगर निवासिनी महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर को वह मंदिर जा रही थीं तभी रास्ते में संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरभ पांडेय व अन्य साथियों के साथ गालियां देते हुए बोला कि तेरी बेटी से बहुत प्यार करता हूं, हमारे बीच में क्यों रोड़ा बन रही है। अगर तूने उससे मुझे मिलने से रोका तो मैं तुझे व तेरी लड़की को कहीं का नहीं छोडूंगा। 

विरोध किया तो संजीव चौरसिया ने उन्हें धक्का मारते हुए गाली और धमकी दी कि उसे और उसकी बेटी दोनो को तेजाब से नहला दूंगा। सौरभ पांडेय ने भी धमकी दी। धमकी सुनकर वह किसी तरह घर की ओर जान बचाकर भागीं तो पीछे से आरोपी भी आ गए और सौरभ पांडेय ने छोटे बेटे पर लोहे की सरिया से सिर पर वार किया। इससे बेटे की आंख के ऊपरी हिस्से पर में गंभीर चोट आ गई। 

बड़े बेटे को भी गिराकर लात घूसों से पीटा। लोगों की भीड़ लग गई तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। परिवार दहशत में है। आरोप है, कि उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। इनको राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है इस कारण उनके हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एकता हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट लगाने की कर रही तैयारी: फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार