कासगंज में गर्भवती विवाहिता की हत्या, घर छोड़कर ससुराल वाले हुए फरार
कासगंज, अमृत विचार: पटियाली के कस्बा भरगैन में एक 26 वर्षीय गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भरगैन कस्बा के मोहल्ला अहमद थोक निवासी आसिफ के घर में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया, जब आसिफ की 26 वर्षीय पत्नी अशियां पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर घर के कमरे में झूलता हुआ देखा। तमाम लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना मिलती ही अशिया का पिता रहमान अपने परिचित लोग और परिजनो के साथ कस्बा भरगैन पहुंचा।
जहां शव को देखकर चीखपुकार मच गई। जानकारी पटियाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम ने घटना के संबंध में ग्रामीणों और मायके पक्ष के लोगों से जानकारी की, लेकिन मृतका के ससुरालीजन घर को छोड़कर फरार हो गए थे। एटा के नगला जगरुप निवासी रहमान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी आसिफ के साथ चार वर्ष पहले की थी। उन्होंने एक बेटा को भी जन्म दिया।
वह पांच माह की गर्भवती थी। आसिफ आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता था। दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि सोमवार को उसके साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। असियां के गले पर भी रस्सी के निशान बने हुए हैं। जिससे साफ लगता है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
एटा जनपद के नगला जगरुप निवासी रहमान ने अपनी पुत्री अशियां की शादी पटियाली थाना क्षेत्र के कस्बा भरगैन के मोहल्ला अहमद थोक निवासी आसिफ के साथ की थी। पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया मायके पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
