बाराबंकी: आयुष चिकित्सक पद के लिये पहले दिन 170 अभ्यर्थियों का Interview, सप्ताह भर चलेगी प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकली आयुष चिकित्सकों के 15 पदों पर संविदा भर्ती के सापेक्ष 789 आवेदन आए। सत्यापन के दौरान 89 आवेदनों को त्रुटियों के चलते निरस्त कर दिया गया था। इन पदों के लिये मंगलवार से साक्षात्कार शुरू हो गया। डीएम द्वारा गठित टीम ने आए हुए आवेदनों का साक्षात्कार कर सूची तैयार की। अंतिम परिणाम डीएम के आदेश के बाद घोषित किए जाएंगे।

संविदा पर आयुष चिकित्सकों की भर्ती के लिए मंगलवार से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो गई। यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह चलेगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भर्ती बोर्ड बनाते हुए एडीएम इंद्रसेन, सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव, सीएमएस डा. बृजेश कुमार व प्रदीप कुमार, डीपीएम अम्बरीश द्विवेदी समेत ट्रेजरी अफसर, डीईओ आयुर्वेद व होम्योपैथ को शामिल किया था। पहले दिन 170 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। 

साक्षात्कार के लिए सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। 10 बजे से साक्षात्कार शुरू हुआ तो देर शाम तक चलता रहा। एक सप्ताह तक अभ्यर्थियों के साक्षात्कर कर सूची ट्रेजरी ऑफिस में रखी जाएगी। फाइल लिस्ट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच के बाद प्रकाशित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि संविदा पर आयुष चिकित्सकों के 15 पदों पर भर्तियां निकली थीं। जिसमें 700 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। शेष के आवदेन त्रुटियां मिलने पर निरस्त हो चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें- Barabanki fire incident : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

संबंधित समाचार