लखीमपुर खीरी: नगर पालिका पलिया अध्यक्ष पद के उपचुनाव में 48.87 प्रतिशत मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दिनभर लगते रहे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप

पलिया कलां, अमृत विचार। पलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। नगर पालिका क्षेत्र के 48.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, प्रेक्षक सिद्धार्थ, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह आदि अधिकारी अपने काफिले के साथ बूथों का निरीक्षण करते रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा और कुंता अग्रवाल ने आचार संहिता के उल्लंघन के दिनभर आरोप लगाए।

पलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती तीन घंटे में मतदाता कम ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। उपचुनाव के लिए 12 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 42 बूथों पर 39043 मतदाताओं को मतदान करना था। ऐसे में सुबह आठ से नौ बजे तक मात्र 3.44 प्रतिशत ही मतदाता बूथों पर मतदान करने पहुंचे। सुबह 11 बजे तक 19.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 11 बजे के बाद मतदान में तेजी देखने को मिली और एक बजे तक मतदान प्रतिशत 32.07 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर तीन बजे तक 41.16 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक प्रशासन ने 48.87 प्रतिशत मतदान होने की बात कही है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए पलिया से लेकर जिले तक के अधिकारियों की टीम मौजूद रही और सभी मतदान केंद्रों पर जाकर अधिकारियों ने जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स केंद्रों पर तैनात रहा।

बुजुर्गों और युवाओं में दिखा उत्साह
मतदान के लिए बुजुर्गों और युवाओं में उत्साह देखने को मिला। मोहल्ला ढाकिन के 79 वर्षीय बदलूराम वॉकर के जरिए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान सभी को करना चाहिए और अपने मन के जनप्रतिनिधि को चुनकर जनता की सेवा में तैयार करना चाहिए। इसके अलावा युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।

डीएम ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर दिए दिशा-निर्देश
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, एडीएम संजय सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, आरओ वीएन उपाध्याय, एआरओ विमल कुमार श्रीवास्तव, बृजराज सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव, जोनल मजिस्ट्रेट यूके सिंह व अन्य अधिकारियों की टीम के साथ जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में बने बूथों का जायजा लिया। यहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बेहतर ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए। रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में भी अधिकारी पहुंचे और बूथों में जाकर मतदान के बारे में पीठासीन अधिकारियों से जानकारियां लीं। मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

ड्रोन के जरिए रखी गई नजर
चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा इस बार ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया। ड्रोन के जरिए पूरे मतदान केंद्रों के आसपास प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से नजर रखने का कार्य किया गया। मतदान समाप्त होने के बाद भी बड़ी तादाद में पुलिस बल केंद्रों के बाहर तैनात रहा और मतपेटियों को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में ले जाने के लिए अलर्ट दिखाई दिया।

697

रामलीला मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूरी पर हुआ हंगामा
श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के कुछ दूरी पर पांडेय बाबा गली के पास एक पालिका सदस्य पर सत्ता पक्ष के लिए फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने हंगामा किया। महिला प्रत्याशी के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नाम लेकर पालिका सदस्य पर सत्ता पक्ष में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया।

शाम छह बजे बाद खोला गया नेपाल बॉर्डर
उपचुनाव होने के चलते सोमवार की शाम छह बजे भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर को सील कर दिया गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद बॉर्डर को खोला गया है। बॉर्डर पर तैनात गौरीफंटा एसएसबी के इंचार्ज सहायक कमांडेंट समीर सेन ने बताया कि सीमा सील के दौरान मंगलवार को वाहनों के आवागमन के साथ ही पैदल आवाजाही भी पूरी तरह से बंद रही। इमरजेंसी सेवाओं व एंबुलेंस को ही छूट दी गई। मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम छह बजे के बाद सीमा को खोला गया है।

696

डीएम, एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, परखी मतगणना की तैयारियां
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा संग मंडी समिति पलिया कला में मतदान के उपरांत मतपेटियों को सुरक्षित रखे जाने हेतु बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने मतगणना पंडाल में लगाई गई टेबल सहित मतगणना से जुड़ी अन्य तैयारियां की विस्तृत समीक्षा की संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव मौजूद रही।

संबंधित समाचार