सुलतानपुर: 5 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली सनसनी, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवातारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर से लापता पांच वर्षीय अखिल पुत्र अरविंद कुमार का शव गुरुवार सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर खंडहरनुमा मकान में बरामद हुआ है। 

मासूम के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई। मृतक कक्षा एक का छात्र था और उसके पिता नौकरी  के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। अखिल के गायब होने के बाद परिवार ने बुधवार को उसकी तलाश शुरू की थी। 

गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर गोसाईगंज पुलिस, डॉग स्क्वायड, और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस उपा अधीक्षक जयसिंहपुर रमेश कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुचे है। 

मुकदमेबाजी हो सकती है घटना की वजह

प्रथम दृष्टया इस वारदात के पीछे किसी आपसी मुकदमेबाजी की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मृत बच्चे के दादा पूर्णवासी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी, और अब हत्या के इस मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
गोसाईगंज पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परख्च्चे, एक ही परिरवार के पांच की मौत, 5 घायल

संबंधित समाचार