Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बसरेहर, इटावा, अमृत विचार। वैन की मरम्मत करने के बाद हीटर चालू करके मेकेनिक और हेल्पर वैन में सो गए। सुबह होने पर दोनों मृत पाए गए। जिस पर अनुमान लगाया कि गैस बनने से दोनों की दम घुटकर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर एएसपी सत्यपाल सिंह ने समझा बुझाकर उनको शांत कराया।           

ग्वालियर बरेली हाईवे पर बसरेहर थाना क्षेत्र में गांव मोहब्बतपुर के पास गांव का ही कार मैकेनिक 27 वर्षीय शैलेंद्र कुमार राजपूत तथा उसका 22 वर्षीय हेल्पर इसी क्षेत्र में गांव चकवा बुजुर्ग में रहने वाले अखिलेश कुमार का बेटा समर गैराज खोले हुए थे। शनिवार देर शाम को मारुति ओमनी वैन के इंजन की मरम्मत करने के बाद सर्दी के चलते हीटर चालू करके दोनों अंदर से खिड़की बंद करके ओमनी में लेट गए। 

सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो वैन स्टार्ट खड़ी थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना उनके परिजनों को दी गई, जो शीघ्रता से मौके पर आ गए और कोहराम मच गया। बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी फोर्स तथा फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने को नमूने एकत्रित किए गए। 

इस दौरान परिजनों ने जांच को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व सीओ सैफई पहुप सिंह आ गए जिन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

इस हृदय विदारक हादसे से दोनों गांवों में मातम छा गया। शैलेंद्र कुमार तीन भाई थे जिनमें वह सबसे छोटा था। उसकी शादी आठ साल पहले जूली राजपूत के साथ हुई थी। मृतक शैलेंद्र के दो बच्चे आरिफ छह साल का तथा जस्सू तीन साल का है। वह अपनी गैराज पर कारों की मरम्मत कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन इस घटना से दोनों परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर

 

 

संबंधित समाचार