बरेली: थोड़ो-थोड़ो देयो सहारौ, गिर ना पड़े यह गिरवर भारौ…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। सोमवार को महिलाओं ने मंदिरों के साथ ही घरों में गोवर्धन महाराज को खील, खिलौनों व मिठाइयों से भोग अर्पित किया, साथ ही घर की सुख और समृद्धि के लिए गोवर्धन महाराज से प्रार्थना की। घरों और मंदिरों में सामूहिक भजन-कीर्तन के आयोजन भी किए गए। इसके अलावा अन्नकूट पर मंदिरों में प्रसाद …

बरेली,अमृत विचार। सोमवार को महिलाओं ने मंदिरों के साथ ही घरों में गोवर्धन महाराज को खील, खिलौनों व मिठाइयों से भोग अर्पित किया, साथ ही घर की सुख और समृद्धि के लिए गोवर्धन महाराज से प्रार्थना की। घरों और मंदिरों में सामूहिक भजन-कीर्तन के आयोजन भी किए गए। इसके अलावा अन्नकूट पर मंदिरों में प्रसाद बांटा गया। शहर के प्राचीन मंदिर त्रिवटीनाथ में आयोजित श्री अन्नकूट उत्सव में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

रविवार को घरों में गोबर से गोवर्धन बनाकर स्थापना कर खील बताशे आदि से उनका पूजन किया गया। मंदिरों में लोगों ने गोवर्धन का पूजन का उनकी परिक्रमा कर आरती उतारी। महिलाओं ने थोड़ो थोड़ो देयो सहारौ, गिर ना पड़े यह गिरवर भारौ…, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रयौ.., यही आशा लेकर आती हूं हर बार तुम्हारे मंदिर में, आदि भजन गाए। इसके बाद मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में श्री अन्नकूट उत्सव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने आरती की।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड करोना महामारी को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा इस वर्ष अन्नकूट उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया गया और मंदिर कमेटी के द्वारा की जाने वाली भोग व्यवस्था में कोई खाद्य सामग्री वितरित नहीं की गई। केवल मंदिर में विराजित सभी विग्रह के लिए बनने वाली भोग व्यवस्था ही की गई थी। महाआरती में केंद्रीय मंत्री, विधायक डॉ. अरुण कुमार, भाजपा नेता गुलशन आनंद, आदेश प्रताप सिंह, पार्षद शालिनी जौहरी, मंदिर कमेटी के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, हरि कृष्ण अग्रवाल, सुभाष मेहरा, विनय कृष्ण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हनुमान मंदिर में किया गया प्रसाद वितरण
बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार प्रसादी का वितरण किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कैंट विधायक और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया। मंदिर में विधि-विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सेठी, शशांक, सुमित, विजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सेठ गिरधारी मंदिर में कड़ी चावल का किया वितरण
सेठ गिरधारी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजन पर कड़ी चावल का भोग लगाया गया। मंदिर में चूल्हे पर रोटियां बनाई गईं, जिसके बाद सभी ने जमीन पर बैठकर पत्तल दोने में प्रसाद ग्रहण किया। कोरोना महामारी को लेकर अधिक लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था। इस मौके पर पंडित मुकेश, नीरज, पंकज, बृजवासी लाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

भजनों पर झूम उठे भक्त
माडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में अन्नकूट महोत्सव, गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया। श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालु झूमे बगैर न रह सके। इस मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव रवि छावड़ा, संजय आनंद, जितिन कुमार, अश्वनी ओबराय, अनिल चड्डा, विनय आहूजा, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

नृसिंह भगवान को लगाया गया अन्नकूट का भोग
बड़ी बमनपुरी स्थित श्री नृसिंह अन्नकूट महोत्सव पिछले सालों की अपेक्षा इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में गोवर्धन महाराज का विधि-विधान से पूजन किया गया। श्री नृसिंह भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया। इस मौके पर घासीराम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र, अमित अरोड़ा, मनोज कुमार, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंशिका, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार