पीलीभीत: फर्जी आईडी पर आतंकियों ने किया था होटल का कमरा बुक...पूरनपुर में एक और रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर, अमृत विचार। पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने के बाद छिपने के लिए पूरनपुर पहुंचे खालिस्तानी आतंकियों ने होटल हरजी में फर्जी आईडी पर कमरा लिया था। इसकी पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। मारे गए तीनों आतंकियों और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि मुठभेड़ में ढेर किए गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के पूरनपुर के एक होटल में रुकने की चर्चा शुरुआत से ही हो रही थी। इसे लेकर बुधवार को एसपी अविनाश पांडेय की अगुवाई में टीम ने पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद सामने आया था कि आतंकी होटल हरजी में रुके थे। हालांकि होटल में रुकने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था। जिसमें तीनों आतंकी बलिया के रहने वाले बताए गए थे और उनके नाम भी गलत लिखे हुए थे। ये आईडी अज्ञात साथी ने मोबाइल पर भेजी थी। इस मामले में कई घंटे चली पड़ताल के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें कि आतंकी होटल हरजी में 20 दिसंबर को पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में भी उनकी पहचान हो गई थी। तीनों आतंकी मुठभेड़ के बाद मारे जा चुके हैं। पुलिस अन्य दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। होटल में फर्जी आधार कार्ड लगाने और जालसाजी कर ठहरने के मामले में तीनों आतंकियों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ पूरनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पूरनपुर कोतवाली पहुंचे एसटीएफ के अधिकारी
क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया और सुरक्षा जांच एजेंसियां अलर्ट हैं। इसे लेकर लगातार पड़ताल की जा रही है। गुरुवार को लखनऊ से स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ के अधिकारी भी पूरनपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली में मौजूद एसपी अविनाश पांडे से वार्ता की। इसके बाद वह एसपी और जांच टीमों के साथ क्षेत्र में गए और जांच पड़ताल की। कुछ समय बाद सभी वापस लौट आए। कोतवाली में भी एसटीएफ के अफसर जानकारी करते रहे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत एनकाउंटर: मुठभेड़ वाली जगह एक बार फिर पहुंची फॉरेंसिंक टीम...होटल मैनेजर को पुलिस ने छोड़ा
