बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर गिरफ्तार, दूसरा फरार...एक ही रात में कई गुमटियों को बनाया था निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल रोकने पर दोनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है।

दरअसल बाराबंकी की स्वाट, सर्विलांस और रामनगर थाने की पुलिस फोर्स देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सुढ़ियामऊ से रामनगर रोड पर मनौरा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते हुए दिखायी दिये।

पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दूसरे फरार अभियुक्त अर्जुन की पुलिस टीम तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश अदनान के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर और 02 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेण्डर और 7150 रुपये, एक बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी और तम्बाकू बरामद किया।

अभियुक्त अदनान खान के खिलाफ जनपद बाराबंकी और लखनऊ में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण द्वारा थाना रामनगर क्षेत्र अन्तर्गत एक घर से कुछ जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं एक ही रात में कई गुमटियों से सामान चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मुकदमा भी दर्ज था। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: धरने में तबीयत बिगड़ने के बाद किसान की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया धरना

संबंधित समाचार