साल 2025 का पहला दिन: कानपुर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट में भीड़...लाेग Selfie लेकर बना रहे खास, देखें- मनमोहक PHOTOS

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रात 12 बजते ही लोग खुशी से झूम उठे। लोगों ने पूरी रात मॉल, क्लब समेत अन्य जगहों में मस्ती की। इस दौरान कुछ लोगों ने घरों में ही केक काटकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला। क्लब में डिस्को लाइट और डीजे की धुन पर भी जमकर थिरके। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा। ऐसे ही सुबह होते ही शहर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर लोग निकल पड़े। इधर, बुधवार को भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

New Year 2025

शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में भीड़

बाबा आंनेदश्वर मंदिर परमट, जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर समेत तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भीड़ जुटी हुई है। श्रद्धालु दर्शन कर पूरा साल अच्छे से बीतने की मनोकामना कर रहे है। इधर, आंनदेश्वर मंदिर में महिला और पुरुष दोनों की ही ही लंबी कतारें लगी हैं। मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। सुबह 4 बजे से ही भक्त लाइनों में लग गए और नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन से करने पहुंच गए। आंनेदश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। 

anandeshwar mandir

mandir

CCTV कैमरों से पुलिस कर रही निगरानी

शहर के आंनेदश्वर मंदिर समेत तमाम भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पुलिस CCTV कैमरे से निगरानी कर रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

New Year 3

गंगा बैराज में लुत्फ उठाने पहुंचे लोग

गंगा बैराज में घूमने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोग सेल्फी खींचकर लुत्फ उठा रहे। साथ ही मैगी प्वाइंट में भी लोग नजर आ रहे है। बैराज में पुलिस बल भी तैनात है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। अटल घाट में पहुंच लोगों ने नाव का आनंद लिया और बोटिंग भी की।

new year dsdas

New Year 5

चिड़ियाघर में जानवरों को देख बच्चे हो रहे खुश

नवाबगंज स्थित कानपुर प्राणि उद्यान में भी हजारों की संख्या में सुबह से ही लोग पहुंच रहे है। इस दौरान बच्चे जानवर देखकर खुश हो रहे। लोग चीता, भालू, शेर समेत तमाम जानवर के साथ सेल्फी भी ले रहे है। हल्की धूप निकलने से जानवर भी अपने बाड़े में घूमते नजर आ रहे। 

New Year News

फूलबाग में भी घूमने पहुंच रहे लोग

फूलबाग पार्क में भी लोग घूमने पहुंच रहे है। फूलबाग में युवतियां जमकर मस्ती कर रही है। वह हाथों में हैप्पी न्यू ईयर का पोस्टर और बैलून लेकर पहुंची। फोटो खिंचवाकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहा। वहीं, मोतीझील, कारगिल पार्क में भी सुबह से ही लोग पहुंच रहे। इस दौरान लोग झूले झूलकर साल के पहले दिन को बना रहे खास।

New Year News 1

साई मंदिर, मां पीतांबरा मंदिर में भीड़

बिठूर स्थित साई मंदिर और मां पीतांबरा मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंच रहे। दर्शन-पूजन के बाद भक्त अच्छे से साल बीतने की मनोकामना कर रहे। उधर, ISCON टैंपल में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और राधा कृष्ण के दर्शन किए।

ईसाई समाज के लोगों ने चर्च में की प्रार्थना

नए साल के पहले दिन शहर के चर्चों में भी ईसाई समाज के लोग पहुंचे। शहर के प्रमुख गिरजाघर अशोक नगर स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च, सिविल लाइंस स्थित मैथाडिस्ट चर्च, बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च, काकादेव स्थित न्यू लाइफ चर्च, कैंट स्थित ऑल सोल्स चर्च, पनकी स्थित असेंबली बीलीवर्ष चर्च, गोविंद नगर स्थित न्यू इंडिया चर्च ऑफ गाॅड समेत शहर के चर्चों में सुबह से ही जश्न का माहौल है। लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशू को श्रृद्धा अर्पित की। इसके साथ ही लोग प्रार्थना सभा भी कर रहे।

Church New Year 1

Churchdsda

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2025: नाच-गाना और मस्ती...आतिशबाजी से आसमान रंगीन, क्लबों-होटलों में भारी भीड़, जश्न में डूबा Kanpur, देखें- खूबसूरत तस्वीरें...

संबंधित समाचार