IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, मिशेल मार्श की जगह खेलेंगे ब्यू वेबस्टर...मिचेल स्टार्क BGT आखिरी मैच के लिए फिट  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्यू वेबस्टर

सिडनी। हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिशेल मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है। मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तैतीस वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं। उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए। 

कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमारी टीम में एक बदलाव है। मिशेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे। मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाये हैं।’’ उन्होंने कहा, मिचेल ने रन नहीं बनाये और उतने विकेट नहीं ले सकता जितने वह लेना चाहता होगा । उसे तरोताजा होने की जरूरत है लिहाजा ब्यू को टीम में शामिल किया गया । उसने शानदार प्रदर्शन किया है और अब उसके पास एक और मौका है। भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिये और 5247 रन बनाये हैं। 

कमिंस ने कहा ,‘‘ उसने बल्ले से , गेंद से और फील्डिंग में तस्मानिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। वह काफी आक्रामक खिलाड़ी है और मैच का रूख बदल सकता है जैसे मध्यक्रम में मार्श, ट्रेविस हेड या एलेक्स कैरी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट आस्ट्रेलिया के लिये मार्श का आखिरी टेस्ट नहीं है।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में जब भी कोई बल्लेबाज बाहर होता है तो उसे बहुत बड़ी बात माना जाता है लेकिन ऐसा है नहीं। हम टीम में बदलाव करते रहते हैं ताकि अलग अलग समय पर सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी जा सके। हमें लगा कि यह सही समय है कि मिचेल को तरोताजा होने के लिये ब्रेक दिया जाये। इसके मायने यह नहीं है कि वह वापसी नहीं कर सकता। कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे। 

उन्होंने कहा, उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिये फिट है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की । कमिंस ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा, वह 15 साल से 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और काफी ओवर डालता है । ऐसे में चोट लगना स्वाभाविक है लेकिन वह काफी बहादुरी से उनका सामना करता आया है । उसे आराम दिया जाना या टीम से बाहर रहना पसंद नहीं है । वह हमेशा आस्ट्रेलिया के लिये खेलना और योगदान देना चाहता है।

ये भी पढ़ें : BGT: अनबन की खबरों पर भड़के गंभीर, कहा- ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं रहनी चाहिये

संबंधित समाचार