रायबरेली: दहेज न देने पर पति ने सऊदी अरब से फोन कर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। शादी में लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्‍ट नहीं रहे। मायके वालों ने शादी में दामाद के हैसियत के मुताबिक सब कुछ दिया। उससे भी मन नही भरा तो ससुराल वालों ने दो लाख नगद और बुलेट गाड़ी की मांग शुरू कर दी। दहेज में नकदी और गाड़ी न मिलने पर शौहर ने सऊदी अरब से फोन पर बेगम को तीन तलाक बोल दिया। बताया जा रहा है कि दोनों को एक बच्ची भी है।

कोतवाली अंतर्गत किठावा निवासी सना बानो पुत्री मोहम्मद इस्लाम की शादी चार वर्ष पूर्व प्रार्थिनी जावेद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी विकई थाना ऊंचाहार के साथ मुस्लिम रीति के अनुसार हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी के दो माह तक ससुराल में सब ठीक ठाक चल रहा था। इसके बाद पति मो. जावेद ने उसके माता पिता से नगदी दो लाख रुपये और बुलेट गाडी की मांग करनी शुरू कर दी। 

मामले की जानकारी पर जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो पति उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगा। विवाह के लगभग पांच माह बाद उसका शौहर सऊदी चला गया। पति के जाने के बाद विपक्षी सास कुतबुन निशा, ससुर लाल मोहम्मद, चचेरे ससुर मो. सलीमा और मो. समी ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद उसे मारा पीटा और घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति बीते चार वर्षों से सऊदी में ही है और सऊदी से ही फोन से बात करके और मैसेज द्वारा तीन तलाक दे दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसे तीन वर्ष की बेटी भी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर सास, ससुर, पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बहन की मौत...भाई गंभीर

संबंधित समाचार