लखनऊः चटोरी गली में शुरू हुई 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: गोमती रिवर फ्रंट स्थित चटोरी गली में शनिवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा मोहम्मद महफूज, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक डॉ. नितीश धवन, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार ने किया।

4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने 75 स्टाल लगाए गए हैं। कुमकुम ग्रामोद्योग समूह, जानकी देवी ग्रामोद्योग सेवा संस्था लखीमपुर खीरी, डीके लेदर प्रोडक्ट हरदोई, ताज दरी उद्योग सीतापुर, सपना ग्रामोद्योग समिति लखनऊ, प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान कानपुर नगर, प्रिंस भुजिया पापड़ बड़ी उद्योग बीकानेर, खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कुशीनगर, शमा हैंडलूम बिजनौर, देव भूमि ग्रामोद्योग हरिद्वार, ग्राम सेवा संस्थान राधा ग्रामोद्योग कन्नौज, भारतीय खादी ग्राम सेवा संस्थान फिरोजाबाद आदि के स्टाल प्रमुख हैं।
10 दिवसीय प्रदर्शनी में पहले दिन श्रृंगारी समूह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रविवार को सांस्कृतिक मंच पर मुशायरा होगा।

डॉ. नितीश धवन ने इस मौके पर कहा कि देश के 7 राज्यों से आए से प्रतिनिधि पीएमईजीपी और खादी ग्रामोद्योग में अपने अपने स्टाल लगाए हैं। इस बार हम प्रदर्शनी में सफल उद्यमी सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर रहे हैं। उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार ने कहा कि पीएमईजीपी की इस प्रदर्शनी को हम एक अवसर की तरह देख रहे हैं। जिससे युवा उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस प्रदर्शनी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले ऐसी हम आशा करते हैं। यह प्रदर्शनी लखनऊ वासियों को भिन्न भिन्न प्रकार के खादी के उत्पादों से रूबरू करवाएगी।

यह भी पढ़ेः सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी,चोरों को ढूंढ रही पुलिस

संबंधित समाचार