Saharanpur News: साइबर ठगी के कारण सुसाइड करने वाली युवती का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। यूपी में सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली एक युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि उप जिलाधिकारी (एसडीएम) की देखरेख में यह पोस्टमार्टम होगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि एसडीएम की देखरेख में यह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार, सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हामिद हसन की निवासी रानी (26) नामक मुस्लिम युवती ने कथित तौर पर साइबर ठगी का शिकार होने के बाद चार जनवरी को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी।

 परिजनों ने भी इस मामले में बिना किसी कार्यवाही के रानी के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। इसके दो दिन बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों के समझाने पर रानी की मां वकीला ने थाना चिलकाना पर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी थी। जैन ने बताया कि रानी की मौत की सच्चाई सामने आने पर सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने रानी के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराये जाने का निर्देश दिया है। 

इसके पहले, पुलिस ने बताया था कि थाना चिलकाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय रानी ने चार जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजन ने मृतका का शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। पुलिस के अनुसार, साइबर ठग ने रानी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। 

पुलिस ने बताया कि रानी की कुछ समय बाद ही शादी होनी थी और साइबर ठग ने यह कहकर उससे डेढ़ लाख रुपये ठग लिये थे कि उसके खाते में उसने 42 लाख रुपये डाले हैं और उसे निकालने के लिए कर के रूप में डेढ़ लाख रुपये जमा कराने होंगे, लेकिन जब रानी बैंक पहुंची तो उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि इसी बात से दुखी होकर रानी ने खुदकुशी कर ली।  

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर 

संबंधित समाचार