निर्वाचन अधिकारियों को मिले बैलेट पेपर, किट्स बनना शुरू

निर्वाचन अधिकारियों को मिले बैलेट पेपर, किट्स बनना शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार : निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। नोडल बैलेट पेपर ने बैलेट पेपर निर्वाचन अधिकारियों को सौंप दिए हैं जिसके बाद पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स बनाने का काम शुरू हो गया है।

एमबी इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। नोडल बैलेट/एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि उन्होंने भवाली, भीमताल, कालाढूंगी, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर सभी निकायों के निर्वाचन अधिकारियों को सभासद/पार्षद एवं अध्यक्ष/महापौर के लिए बैलेट पेपर सौंप दिए हैं। इसके बाद कॉलेज हॉल में पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स बनाने का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक किट में मतदाता सूची, बैलेट पेपर, स्टेशनरी, सील करने की सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुएं होंगी।

निर्वाचन अधिकारी सभासद/ एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में 289 बूथ हैं, प्रत्येक बूथ के लिए एक-एक किट तैयार की जा रही है। निर्वाचन से एक दिन पूर्व यह किट्स पोलिंग पर्टियों को दी जाएंगी। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार एवं रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

 

बूथों पर मिनिमम एश्योरड फैसलिटी के लिए नगर निगम को लिखा पत्र

सिटी मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी महापौर एपी बाजपेयी ने बताया सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बूथों का दौरा कर एश्योरड मिनिमम फैसलिटी का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कई बूथों में दिव्यांगों के लिए रैंप, पानी, बिजली आदि की सुविधा के लिए लिखा है। इसके आधार पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह को पत्र लिखकर बूथों पर अस्थायी रैंप बनाने, जहां शौचालय पानी नहीं हैं वहां मोबाइल शौचालय और वाटर टैंकर की व्यवस्था, ऐसे बूथ जहां सिर्फ एक ही दरवाजा हैं वहां रस्सी के जरिए प्रवेश निकासी का अलग-अलग इंतजाम करने और ऐसे मतदान केंद्र जहां तीन से अधिक बूथ हैं वहां बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच सेट बिस्तर की व्यवस्था को कहा है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है कि स्कूलों की भोजनमाता 22-23 जनवरी को स्कूलों में ही रहें और पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन पकाएं इसका उन्हें भुगतान किया जाएगा।   

 

हल्द्वानी अन्य निकायों के स्ट्रॉन्ग रूम का हुआ चिन्हीकरण

हल्द्वानी, अमृत विचार : निर्वाचन अधिकारी महापौर एपी बाजपेयी एवं निर्वाचन अधिकारी पार्षद परितोष वर्मा ने शुक्रवार को एमबी इंटर कॉलेज में हल्द्वानी निकाय के लिए कक्षों का जायजा लिया और स्ट्रॉन्ग रूम चिन्हित किए। इसी के साथ ही यहां पर कालाढूंगी लालकुआं निकायों की गणना भी होगी। इनके लिए भी स्ट्रॉन्ग रूम भी चिन्हित किए गए। इसके अलावा कॉलेज की नए बने भवन से कालाढूंगी, नैनीताल, भवाली के बस्ते वितरण के साथ ही दो बूथों को बनाने पर सहमति बनी।

 

 

मास्टर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को दी चुनावी बारीकियां

नगर निकाय चुनाव के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण के दूसरे दिन 228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतदान की बारीकियां सिखाई गईं।

शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में नोडल अधिकारी एचबी चंद ने मतदान टोलियों को दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने मतदान टोलियों को मतदान की समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को मतपत्र तैयार करने, मतदान पेटी निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों को आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षित रखने, पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्येक दो घंटे में डाले गये मतो की संख्या उसका मिलान करने और मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाने की बारीकियां सिखाईं। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कार्मिकों को मत पेटिका को खोलने बंद करने की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रशिक्षण समेत 912 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी, लालकुआं निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी, भीमताल एसडीएम केएन गोस्वामी मौजूद रहे।

 

243 पोस्टल बैलेट्स हुए वितरित

हल्द्वानी : निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि निकाय चुनाव में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट्स जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 243 पोस्टल बैलेट्स के लिए आवदेन प्राप्त हुए हैं। जो कर्मी पोस्टल से मतदान करना चाहते हैं, पोस्टल बैलेट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।