Kanpur में दिव्यांगजनों का प्रदर्शन: राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरंगा लपेटकर गंगा में उतरे, गिनाई समस्याएं, पुलिस ने नदी से बाहर निकाला
कानपुर, अमृत विचार। भैरो घाट पर अपनी समस्याओं को लेकर दिव्यांगजनों ने गंगा नदी में प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा नदी से प्रदर्शनकारी को बाहर निकाला।
शनिवार को दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार दिव्यांजनों के साथ सरसैया घाट पर पहुंचे। इसी दौरान जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो दिव्यांगजन पुलिस को चकमा देकर भैरो घाट पहुंच गए और राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अपने ऊपर तिरंगा लपेटकर गंगा के पानी में उतर गए।
इसी प्रकार राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी के नेतृत्व में एक दर्जन दिव्यांग सरसैया घाट में घुस गए और प्रर्दशन आरंभ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मनीष प्रसाद, जितेंद्र वर्मा, तन्यमय श्रीवास्तव, गुड्डी दीक्षित, आरती , अनुराधा, मीरा एवं राजेश मौर्या, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, मुकेश भारतीय, हेमन्त सिंह, राम निहाल द्धिवेदी, कृष्णा सिंह, तेज बहादुर प्रसाद, सतीष कुमार,कमलेश राजकुमार यादव आदि शामिल थे।
दिव्यांगजनों की ये मांग
॰ मुख्य सचिव, राज्यपाल के सचिव से वार्ता के बाद भी लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली।
॰ दिव्यांग कोटे के लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थी पीछले 13 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार उनकी फरियाद नहीं सुन रही।
॰ दिव्यांगजनों की पेंशन 5000 रुपए करें। दिव्यांगों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार व उत्पीड़न बंद हो।
॰ बेरोजगार दिव्यांगजनों को रोजगार एवं उनके स्वास्थ्य, शिक्षा की सरकार गारंटी ले।
॰ राजेश शुक्ला किदवई नगर, अजीत कुरील बिठूर व प्यारे लाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लें।
यह भी पढ़ें- Kanpur में सरेशाम महिला की गोली मारकर हत्या: इलाके में मचा हड़कंप, पति पर हत्या का शक
