IIT Engineer Baba: महाकुंभ से भागा नहीं हूं मैं... बाबा का बयान आया सामने, किया यह दावा....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचार। महाकुंभ मेले में आए आईआईटी वाले बाबा की देशभर में चर्चा हो रही है। वहीं शुक्रवार को आईआईटी वाले बाबा यानी कि अभय सिंह के महाकुंभ स्थित आश्रम से कहीं चले जाने की बात सामने आई। जिसके बाद इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आज एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें अखाड़े से बाहर दिया गया है, लेकिन वह अभी महाकुंभ नगर में ही हैं और कल्पवास कर रहे हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की आईडी पर एक वीडियो वायरल कर संदेश दिया है कि लोगों के भ्रमित करने वाले सवाल और खबरों की वजह से मुझे यह बताने के लिए विवश किया है, मैं कहीं गया नहीं हूं, मैं यहीं महाकुंभ में ही कल्पवास कर रहा हूं।

उन्होंने कहा है कि अखाड़ों की मर्यादा और विचार सीमा के अंदर होते हैं। इस महाकुंभ में अखाड़ों के विचार और मर्यादा को मैं तोड़ रहा था। मैं मीडिया में चर्चित हो रहा था। मैं किसी से कुछ नहीं कहना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि अखाड़े ने नाराज होकर मुझे बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: मंदिर से मूर्तियों की चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, चार लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार