पीलीभीत: पहले सांड ने पटका फिर पशुओं के झुंड रौंदा, ग्रामीण की मौत
पूरनपुर, अमृत विचार। गन्ना छिलाई के लिए मजदूर ढूंढने गए ग्रामीण पर छुट्टा सांड ने हमला कर दिया। गिरने के बाद उसे पशुओं के झुंड ने रौंद डाला। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महादिया के रहने वाले रामऔतार (45) पुत्र मोतीराम खेती करते थे ।शनिवार शाम रामऔतार गन्ना छिलाई के लिए गांव में मजदूर देखने जा रहे थे। इस दौरान एक सांड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे रामऔतार सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे आवारा पशुओं के झुंड ने उन्हें रौंद दिया। आसपास के ग्रामीणों ने बमुश्किल पशुओं को भगाकर रामऔतार को उठाया और उनके परिजनों को सूचना दी।। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में रामऔतार को उपचार के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। जिंदा होने की आस में परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई लोग छुट्टा पशुओं के हमले में घायल हो चुके हैं। इसका समाधान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों की मदद को पीटीआर ने बढ़ाए हाथ, अब तक 52 लोग बाघ हमलों में गंवा चुके जान
