कासगंज: पटियाली अलीगंज मार्ग पर ऑटो और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

कासगंज, अमृत विचार: पटियाली-अलीगंज मार्ग पर थाना गांव के पास ट्रैक्टर और ऑटो की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 55 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटी के घर जा रहे थे परिवार के लोग
पटियाली थाना क्षेत्र के गांव दरियावगंज निवासी रामदीन (55 वर्ष), उनके बेटे अमन (22 वर्ष) और पत्नी रन्नों देवी (50 वर्ष) शनिवार शाम छह बजे ऑटो में सवार होकर कुरावली के गांव अलूपुरा अपनी बेटी करिश्मा के घर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो थाना गांव के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मौत, दो घायल
हादसे में रामदीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रन्नों देवी और अमन घायल हो गए। सूचना पाकर पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एफआईआर दर्ज, ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
घटनास्थल पर मातम का माहौल
हादसे के बाद मृतक रामदीन के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रामदीन की मौत से गहरे सदमे में हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत