लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/मझगई,अमृत विचार: पलिया निघासन मार्ग पर स्थित बल्लीपुर चौराहा के निकट तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गांव बल्लीपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पलिया से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना मझगई के गांव बल्लीपुर खुर्द निवासी राहुल पुत्र सोबरन शनिवार को अपने किसी काम से मझगई गया था। शाम को वह बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। तिकोना पुल और बल्लीपुर बस स्टॉप के बीच निघासन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। 

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की खबर उसके परिवार वालों और पुलिस को दी। सूचना पाकर परिवार के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस 108 से घायल को सीएचसी पलिया भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खेतों में मिले बाघ के पग चिन्ह, ग्रामीणों में दहशत 

संबंधित समाचार