Sky Force : एक अनकही वीरता की कहानी...अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का नया पोस्टर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। वीर पहाड़िया इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। 

https://www.instagram.com/p/DE60Zq7RGEr/?img_index=5

पोस्टर में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोनों यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक अनकही वीरता की कहानी, जो सच्ची घटना पर आधारित है, 24 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रही है!'

फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। 

ये भी पढे़ं : IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स ‘विशेष कार्यक्रम’ में ऋषभ पंत को कप्तान घोषित करने की तैयारी में 

 

संबंधित समाचार