पीलीभीत: एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने कब्जामुक्त कराई 35 बीघा जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ट्रैक्टर से जोतवाई गेहूं की फसल

मझोला, अमृत विचार। खलिहान की पैंतीस बीघा जमीन को एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने कब्जामुक्त करा दिया। ट्रैक्टर से भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा बोई गई फसल को जोतवा दिया गया। जमीन को प्रधान के हैंडओवर करने के साथ ही आरोपियों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।

तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम रफियापुर में कई सालों से करीब 35 बीघा खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा था। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम मयंक गोस्वामी, तहसीलदार आरआर रमन मंगलवार को टीम के साथ ग्राम रफियापुर पहुंचे और जमीन को कब्जामुक्त कराया। अफसरों के अनुसार कई वर्ष पहले खलिहान भूमि पर कब्जेदार इरफान हुसैन पुत्र मजहर हुसैन, इसरार हुसैन पुत्र मजहर हुसैन, मुन्नी देवी पत्नी शोभाराम, रमजान हुसैन पुत्र अली हुसैन, नबी हुसैन पुत्र अली हुसैन ने मौके पर खलिहान की जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी थी। पूर्व में तत्कालीन अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने पांचो लोगों से खलिहान की भूमि से कब्जा हटवाया था। इसके बाद भी दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया और 35 बीघा भूमि पर गेहूं बो रखा था। ट्रैक्टर से खड़ी फसल जोतवा दी गई। जमीन को प्रधान के हैंडओवर कर दिया गया। इसके अलावा पांचों आरोपियों के खिलाफ न्यूरिया थाने में एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।  इस दौरान न्यूरिया एसओ रूपा बिष्ट, राजस्व निरीक्षक कुंवरसेन, केके देवल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हाईस्कूल की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, कमरे में घुसे परिजन तो उड़ गए होश

संबंधित समाचार