पीलीभीत: हाईस्कूल की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, कमरे में घुसे परिजन तो उड़ गए होश
बीसलपुर, अमृत विचार। हाईस्कूल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में दुपट्टे से बने फंदे से लटका मिला। काफी देर बाद भी कमरे से बाहर न निकलने पर परिजन बुलाने गए तो उन्हें घटना का पता चला। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। छात्रा की मौत का शोर मचते ही मौके पर भीड़ लगी रही।
मूल रुप से बहाराइच की रहने वाली 17 वर्षीय लवली उर्फ अंकिता पुत्री नितिन रॉय पिछले तीन साल से अपने मौसा पिंटू के घर बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर में रहती थी। वह यहीं रहकर पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में हाईस्कूल की छात्रा थी। सोमवार रात को परिवार के सदस्यों संग खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। मंगलवार सुबह काफी देर बाद भी बज वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार वालों को अनहोनी का शक हुआ। जब उसे बुलाने के लिए कमरे में गए तो पर्दा हटाकर देखा तो लवली का शव दुपट्टे से बने फंदे से लटका हुआ था। फंदे से लटका शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई। आसपास के तमाम ग्रामीण जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सुरागरसी के लिए बुला लिया गया। पुलिस ने परिवार वालों से जानकारी की लेकिन कोई कुछ भी नहीं बता सका। आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस ने संपर्क कर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: प्रेमी की खातिर पति को छोड़ा, उसने भी कर दी बेबफाई...पीड़िता ने लगाई गुहार
