हल्द्वानी से रवाना होंगी जिले भर की पोलिंग पार्टियां
निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरीं, आज एमबी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को दिए जाएंगे बस्ते

हल्द्वानी, अमृत विचार : जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज (बुधवार) एमबी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को मतदान किट्स व बैलेट देकर रवाना किया जाएगा। निकायवार वितरण की व्यवस्था की गई है।
निकाय चुनाव को लेकर एमबी इंटर कॉलेज में जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले के सभी निकायों, हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, भवाली व लालकुआं के लिए मतदान किट्स व बैलेट पेपर्स का होगा। जिले में सभी निकायों में कुल 164 मतदान केंद्र और 402 बूथ हैं। इनमें हल्द्वानी में 96 मतदान केंद्र व 289 बूथ, रामनगर में 19 केंद्र व 45 बूथ, नैनीताल में 21 केंद्र व 32 बूथ, भवाली में 7 केंद्र व 7 बूथ, भीमताल में 8 केंद्र व 10 बूथ, लालकुआं में 7 केंद्र व 8 बूथ, कालाढूंगी में 6 मतदान केंद्र व 11 बूथ शामिल हैं।
एमबी इंटर कॉलेज में निकायवार वितरण के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंगलवार को मतदान किट्स की फाइनल पैकेजिंग की गई। प्रत्येक किट में मतदाता सूची, जरूरी फॉर्म, स्टेशनरी, मतपेटी सील करने के लिए सामग्री आदि रखी गई है। इसके अलावा बूथवार मतदाताओं के हिसाब से बैलेट पेपर भी वितरित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम शिवचरण द्विवेदी बताया कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को समय से बैलेट पेपर दे दिए गए हैं, उन्होंने मतदान किट्स व बूथ के अनुसार बैलेट पेपर्स की बंडलिंग कर ली है। बुधवार की सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों को बस्ते देकर रवाना किया जाएगा।
== हर बूथ पर मतदान अधिकारी द्वितीय होगी महिला ==
इस बार निकाय चुनाव में महिला सशक्ति को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर बूथ पर महिला कर्मी की तैनाती की गई है। निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि हर बूथ पर मतदान अधिकारी द्वितीय महिला कर्मी होगी।
== हर मतदान केंद्र पर जलाए जाएंगे अलाव ==
प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी के हर मतदान केंद्र पर अलाव की व्यवस्था की गई है। आरओ बाजपेयी ने बताया कि मौसम को देखते हुए हर केंद्र पर अलाव जलाया जाएगा ताकि मतदाताओं को सर्दी में राहत मिले।
== 24 टेबल से वितरण होंगे हल्द्वानी नगर निगम की किटें ==
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के 60 में से तीन वार्डों पर पार्षदों की निर्विरोध जीत के बाद 57 वार्डों पर ही चुनाव होना है। इन वार्डों के बस्ते वितरण के लिए 24 राउंड टेबल लगाई जाएंगी। पोलिंग पार्टियों की मदद के लिए आरओ, एआरओ भी तैनात रहेंगे। साथ ही टेबल पर वार्डों के नंबर भी दिए गए हैंताकि उन्हें परेशानी नहीं हो।
== हल्द्वानी में तीन निकायों की होगी मतगणना ==
जिला निर्वाचन के अनुसार, हल्द्वानी में नगर निगम हल्द्वानी, नगर पंचायत लालकुआं एवं कालाढूंगी, नैनीताल में नगर पालिका नैनीताल, भीमताल एवं भवाली और रामनगर में रामनगर नगर पालिका के मतों की गणना होगी।
== अति संवदेनशील व संवेदनशील बूथ ==
जिले में कुल 52 मतदान केंद्र 120 बूथ संवदेनशील और 71 मतदान केंद्र व 185 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में 30 मतदान केंद्र व 86 बूथ संवेदनशील एवं 46 मतदान केंद्र व 144 बूथ अतिसंवेदनशील, रामनगर में 8 केंद्र व 18 बूथ संवेदनशील, 6 केंद्र व 14 बूथ अतिसंवेदनशील, नैनीताल में 5 केंद्र व 7 बूथ संवेदनशील एवं 12 केंद्र व 17 बूथ अतिसंवेदनशील, भवाली में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील, 2 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, भीमताल में 3 केंद्र व 3 बूथ संवेदनशील एवं 1 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, लालकुआं में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील एवं 5 केंद्र व 6 बूथ अतिसंवेदनशील और कालाढूंगी में 2 मतदान केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।
== चुनाव कर्मचारियों का तीसरा रैंडमाइजेशन संपन्न ==
हल्द्वानी : निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की तैनाती के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 402 बूथों के लिए 445 (आरक्षित सहित) पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को रैंडमाइजेशन के माध्यम से नगर निगम, नगर पालिका एव नगर पंचायत मतदेय स्थल आवंटित किए गए।
== पैकेज ==
आज हल्द्वानी से रवाना होंगी जिले भर की पोलिंग पार्टियां
= निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरीं, आज एमबी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को दिए जाएंगे बस्ते
कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानी
अमृत विचार : जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज (बुधवार) एमबी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को मतदान किट्स व बैलेट देकर रवाना किया जाएगा। निकायवार वितरण की व्यवस्था की गई है।
निकाय चुनाव को लेकर एमबी इंटर कॉलेज में जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले के सभी निकायों, हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, भवाली व लालकुआं के लिए मतदान किट्स व बैलेट पेपर्स का होगा। जिले में सभी निकायों में कुल 164 मतदान केंद्र और 402 बूथ हैं। इनमें हल्द्वानी में 96 मतदान केंद्र व 289 बूथ, रामनगर में 19 केंद्र व 45 बूथ, नैनीताल में 21 केंद्र व 32 बूथ, भवाली में 7 केंद्र व 7 बूथ, भीमताल में 8 केंद्र व 10 बूथ, लालकुआं में 7 केंद्र व 8 बूथ, कालाढूंगी में 6 मतदान केंद्र व 11 बूथ शामिल हैं।
एमबी इंटर कॉलेज में निकायवार वितरण के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंगलवार को मतदान किट्स की फाइनल पैकेजिंग की गई। प्रत्येक किट में मतदाता सूची, जरूरी फॉर्म, स्टेशनरी, मतपेटी सील करने के लिए सामग्री आदि रखी गई है। इसके अलावा बूथवार मतदाताओं के हिसाब से बैलेट पेपर भी वितरित किए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम शिवचरण द्विवेदी बताया कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को समय से बैलेट पेपर दे दिए गए हैं, उन्होंने मतदान किट्स व बूथ के अनुसार बैलेट पेपर्स की बंडलिंग कर ली है। बुधवार की सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों को बस्ते देकर रवाना किया जाएगा।
== हर बूथ पर मतदान अधिकारी द्वितीय होगी महिला ==
इस बार निकाय चुनाव में महिला सशक्ति को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर बूथ पर महिला कर्मी की तैनाती की गई है। निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि हर बूथ पर मतदान अधिकारी द्वितीय महिला कर्मी होगी।
== हर मतदान केंद्र पर जलाए जाएंगे अलाव ==
प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी के हर मतदान केंद्र पर अलाव की व्यवस्था की गई है। आरओ बाजपेयी ने बताया कि मौसम को देखते हुए हर केंद्र पर अलाव जलाया जाएगा ताकि मतदाताओं को सर्दी में राहत मिले।
== 24 टेबल से वितरण होंगे हल्द्वानी नगर निगम की किटें ==
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के 60 में से तीन वार्डों पर पार्षदों की निर्विरोध जीत के बाद 57 वार्डों पर ही चुनाव होना है। इन वार्डों के बस्ते वितरण के लिए 24 राउंड टेबल लगाई जाएंगी। पोलिंग पार्टियों की मदद के लिए आरओ, एआरओ भी तैनात रहेंगे। साथ ही टेबल पर वार्डों के नंबर भी दिए गए हैंताकि उन्हें परेशानी नहीं हो।
== हल्द्वानी में तीन निकायों की होगी मतगणना ==
जिला निर्वाचन के अनुसार, हल्द्वानी में नगर निगम हल्द्वानी, नगर पंचायत लालकुआं एवं कालाढूंगी, नैनीताल में नगर पालिका नैनीताल, भीमताल एवं भवाली और रामनगर में रामनगर नगर पालिका के मतों की गणना होगी।
== अति संवदेनशील व संवेदनशील बूथ ==
जिले में कुल 52 मतदान केंद्र 120 बूथ संवदेनशील और 71 मतदान केंद्र व 185 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में 30 मतदान केंद्र व 86 बूथ संवेदनशील एवं 46 मतदान केंद्र व 144 बूथ अतिसंवेदनशील, रामनगर में 8 केंद्र व 18 बूथ संवेदनशील, 6 केंद्र व 14 बूथ अतिसंवेदनशील, नैनीताल में 5 केंद्र व 7 बूथ संवेदनशील एवं 12 केंद्र व 17 बूथ अतिसंवेदनशील, भवाली में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील, 2 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, भीमताल में 3 केंद्र व 3 बूथ संवेदनशील एवं 1 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, लालकुआं में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील एवं 5 केंद्र व 6 बूथ अतिसंवेदनशील और कालाढूंगी में 2 मतदान केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।
== चुनाव कर्मचारियों का तीसरा रैंडमाइजेशन संपन्न ==
हल्द्वानी : निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की तैनाती के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 402 बूथों के लिए 445 (आरक्षित सहित) पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को रैंडमाइजेशन के माध्यम से नगर निगम, नगर पालिका एव नगर पंचायत मतदेय स्थल आवंटित किए गए।