Kanpur से महाकुंभ पर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत: अब चलेंगी तीन और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, गोविंदपुरी से मिलेंगी, जानें टाइमिंग....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने महाकुंभ को देखते तीन और स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्री बुकिंग करा सकते हैं। 07380 टूंडला से 23 जनवरी को शाम 04 बजे चलेगी। गोविंदपुरी 8 बजे आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद प्रयागराज होकर 25 जनवरी की शाम 6.40 बजे हुबली पहुंचेगी। -07381 हुबली से 6 फरवरी गुरुवार को चलकर शनिवार शाम 3.40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। 

पांच मिनट बाद उसी दिन 5.03 बजे टूंडला पहुंचेगी। -07382 कुंभ स्पेशल टूंडला से 9 फरवरी को शाम 4.20 बजे चलकर उसी पांच मिनट बाद चलकर प्रयागराज में रुकते हुए 11 फरवरी को शाम दिन गोविंदपुरी 8 बजे आएगी। 6.40 बजे हुबली पहुंचेगी। ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आने जाने में आसानी होगी।

आज से 24 तक ट्रेनें कहां होंगी निरस्त 

55348 फर्रुखाबाद- अनवरगंज पैसेंजर बर्राजपुर स्टेशन पर खत्म होगी। यह ट्रेन बर्राजपुर से अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी। 
15037 अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस बर्राजपुर से चलेगी। यह ट्रेन बर्राजपुर से अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी। 
15040 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस बराजपुर में खत्म होकर बर्राजपुर से अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी। 
15039 अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस बरांजपुर से चलेगी। यह ट्रेन बरांजपुर से अनवरगंज निरस्त रहेगी। 

24 को अनवरगंज-बर्राजपुर के बीच संचालन नहीं 

15038 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस बर्राजपुर में टर्मिनेट होगी। ट्रेन बर्राजपुर से अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी। 55347 अनवरगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस बर्राजपुर से चलेगी। अनवरगंज से बर्राजपुर के बीच निरस्त रहेगी।

कानपुर-ब्र‌ह्मावर्त मेमू 24 तक रहेगी निरस्त

रेल प्रशासन ने फर्रुखाबाद रेलखंड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सेंट्रल स्टेशन से ब्रह्मावर्त के बीच चलने वाली 64171, 64172 मेमू ट्रेन को 22 से 24 जनवरी तक निरस्त किया है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रास्ते के स्टेशनों पर टर्मिनेट करके वहीं से लौटा दिया जाएगा। ऐसे में एडवांस टिकट की बुकिंग करा चुके यात्री रिफंड ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महापौर ने जलकल विभाग का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मी मिले ड्यूटी से गायब, बोलीं- कटेगा वेतन, नहीं सुधरे तो शासन स्तर पर कार्रवाई

 

संबंधित समाचार