Kanpur में क्रीडा को लेकर हुआ मंथन: KDA बैठक में तय की गई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। एससीआर की तर्ज पर कानपुर रीजन इन्ट्रीगेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) के गठन की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी एवं आर्थिक सलाहकार केवी राजू ने इसको लेकर शहर के अधिकारियों के साथ केडीए में बैठक कर मंथन किया।

केडीए द्वारा दिये गये प्रेजेंटेशन में नये मास्टर प्लान के बिन्दुओं पर चर्चा हुई। ढ़ाई घंटे चली बैठक में एक्सपर्ट ने रीजनल अथॉरिटी बनाने को लेकर अपने इनपुट दिये, जिसे एकत्र किया गया। अधिकारियों ने बैठक में कानपुर से कम राजस्व आने पर चिंता जताई और कहा कि अन्य विकसित शहरों से मुकाबला करने के लिये हमें राजस्व बढ़ाना होगा।

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बन रहा है, साथ ही कानपुर के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार किया जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए कानपुर के निकट शहरों व मण्डल के क्षेत्रों को जोड़ते हुए एक रीजनल प्लान बनाये जाने की मंशा है। योजनाओं को बनाने में और इसके क्रियान्वयन में गति लायी जा सके इसको लेकर ही बैठक की गई। रीजनल अथॉरिटी के प्रारुप तैयार करने के लिए एक कोर टीम गठित की जाएगी। 

प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर नगर के शहरी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में अधिक सुधार के साथ यहां के आर्थिक विकास की तैयारी है। कानपुर रीजन इन्ट्रीगेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) में 8 जिलों को शामिल किया जायेगा। कानपुर देहात, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और कन्नौज मुख्य जिले होंगे। जिनकी सीमा कानपुर से जुड़ी हुई है। शुक्लागंज भी इसी में शामिल हो सकता है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी किये जाने के स्तर पर लाने के लिए सभी क्षेत्रों के समस्त सेक्टरों को साथ लेकर सभी प्रोजेक्ट को जोड़ कर कार्य किया जा रहा है। जिससे सभी सेक्टर की ग्रोथ हो सके। मुख्यमंत्री के आर्थिक सहालकार केवी राजू ने कहा कि मेट्रो की टीओडी नीति पर कार्य होना चाहिए, सीवर सिस्टम और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सार्थकता के साथ योजना बना कर उसके क्रियान्वयन की आवश्यकता है, क्योंकि यह दोनों ही चीजें शहरी विकास में महत्वपूर्ण है। उन्होंने रीमोट सेंसिंग सेंटर के अधिकारियों से कानपुर मण्डल से सम्बन्धित सूचनाएं समय से उपलब्ध कराने को कहा है। इस दौरान डेलायट कम्पनी के प्रतिनिधियों ने भी एक-एक बिंदुओं को एकत्र किया। 

सीएम की टेबल पर मास्टर प्लान, जल्द लगेगी मुहर

अवनीश अवस्थी ने कहा कि कानपुर का मास्टर प्लान मुख्यमंत्री जी के सामने पेश हो चुका है। कानपुर का मास्टर प्लान 2031 शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा। जिससे कानपुर के विकास की गति तेज होगी । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का विस्तार 2051 के दृष्टिगत किया जाएगा, रीजनल प्लान बनाये जाने में सभी विभागों को जोड़कर और सभी जन प्रतिनिधियों एवं अनुभवी व्यक्तियों के सहयोग से इसकी संरचना तैयार करनी होगी।

सभी परियोजनाओं की समय सीमा भी निर्धारित करते हुए कार्यों को आगे बढ़ाना होगा। अवनीश अवस्थी ने कहा कि डेलायट कम्पनी प्रदेश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करते हुए योजनाएं बना रही है और कानपुर के लिए भी विभिन्न स्तरों पर जानकारी लेकर प्लान बनाने में सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur से महाकुंभ पर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत: अब चलेंगी तीन और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, गोविंदपुरी से मिलेंगी, जानें टाइमिंग....

 

संबंधित समाचार