खाई में गिरी कार, महिला फार्मासिस्ट की मौत

खाई में गिरी कार, महिला फार्मासिस्ट की मौत

देहरादून, अमृत विचार: रुद्रप्रयाग जनपद में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें वाहन चालक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। महिला अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट पद पर नियुक्त थी। 


 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार पूर्वाह्न लगभग 8:48 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से भटवाड़ीसैण के पास एक वाहन के दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), डीडीआरएफ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि घटना में वाहन चालक महिला सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई मे गिरी हुई थी, जिसे रेस्क्यू टीमों द्वारा सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। रजवार ने बताया कि श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर जा रही उक्त कार को कुसुम लता (42) पत्नी राजीव कुमार निवासी अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग खुद चला रही थीं। वाहन में उनके अलावा और कोई अन्य नहीं था। कुसुमलता अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट पद पर नियुक्त थीं और घटना के समय ड्यूटी पर जा रही थीं।