शाहजहांपुर : ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, साथी घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत मुर्गियां खरीदने गया था, बदायूं जिले का रहने वाला था मृतक

शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही पीलीभीत मार्ग पर बिलसण्डा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार बदायूं जिले के दो लोग घायल हो गए थे। दोंनो घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया था। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है। घायल को बरेली रेफर कर दिया।

बदायूं जिले के थाना विनावर के कस्बा विनावर निवासी 21 वर्षीय समीर मुर्गी फार्म का काम करता था। समीर अपने साथी आबिद के साथ मंगलवार को दिन में पीलीभीत जिले में मुर्गियां खरीदने के लिए गया था। वह अपने साथी के साथ मंगलवार की रात 10 बजे पिकअप से मुर्गियां न मिलने पर शाहजहांपुर लौट रहा था। निगोही-पीलीभीत मार्ग पर बिलसंडा कस्बा के निकट गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे केबिन में बैठे समीर और उसका साथी घायल हो गए थे। चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया। बिलसंडा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों घायलों को बिलसण्डा की सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने दोनों को यहां मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान समीर की मौत हो गची। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुंच गए। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सड़क पार करते समय रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत

संबंधित समाचार