कानपुर पहुंची डीजीएमई किंजल सिंह: PGI के स्थापना दिवस पर लॉंच की नई वेबसाइट, अब घर बैठे पर्चा बनवा सकेंगे मरीज, घंटों लाइन में लगने की समस्या खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई इंटरनेट पर कानपुर पीजीआई के नाम से प्रचालित होगा। इसकी बेवसाइट का निर्माण हो चुका है, जिसकी मदद से मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी मदद मिलेगी। इस बेवसाइट का उद्घाटन शुक्रवार को कानपुर पीजीआई के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश की डीजीएमई आईएएस किंजल सिंह द्वारा किया गया। वेबसाइट के उद्घाटन के बाद उन्होंने पीजीआई का निरीक्षण किया। वेबसाइट की मदद से मरीज घर से ही अपना पर्चा बनाकर तय समय पर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनको यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। Inspection 1

इस व्यवस्था के कारण मरीज या उनके तीमारदारों को पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन पर भी नहीं लगना होगा। इसके अलावा वेबसाइट पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, आभा कार्ड धारक मरीज, एक्सरे, एमआरआई व सीटी स्कैन कराने वाले समेत आदि मरीजों की संख्या भी कानपुर पीजीआई बेवसाइट पर अपलोड की जाएगी। बेवसाइट को प्रशासनिक अधिकारी भी आसानी से ओपन कर अपने कार्यालय से ही देख सकेंगे। इसी बेवसाइट पर पीजीआई में ओपन 11 विभाग और उनमे तैनात डॉक्टरों की लिस्ट भी उपलब्ध होगी। ताकि मरीजों को किसी प्रकार कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। डीजीएमई किंजल सिंह कानपुर पीजीआई की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा कि कानपुर में डॉक्टरों की टीम काफी अच्छी है। अस्पताल में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैकिट्स करने पर कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर अंकुश लगाने की कोशिश है। फिर भी अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में टला बड़ा हादसा: G.D. Goenka स्कूल की बस पलटी; कई बच्चे घायल, मची चीख-पुकार, रोते हुए पहुंचे परिजन...VIDEO

संबंधित समाचार