Sambhal : सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिना नक्शा मकान निर्माण मामले में आया नया एंगल, कई दस्तावेज सामने आए

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। एक तरफ जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की ओर से उनके अधिवक्ता ने एसडीएम के समक्ष दाखिल किए गए जवाब में सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ को मकान का मालिक मानने से इंकार कर दिया। साथ ही यह दावा किया है कि मकान उनके पिता ममलुकुर्रहमान के नाम पर है। वहीं अब एक ऐसा पत्र सामने आया है, जिसमें संसद के पिता ने नगर पालिका में अर्जी लगाकर सांसद बेटे के नाम दर्ज मकान को अपने नाम करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही नगर पालिका का वह दस्तावेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें मकान सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के नाम पर दर्ज है।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मकान के अवैध निर्माण मामले में नियत प्राधिकारी एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा की ओर से नोटिस जारी किया गया था।  इस मामले में तीन बार नोटिस की कार्रवाई की गई। जिसमें 16 जनवरी को तारीख लगी थी। लेकिन, सांसद की ओर से एक प्रार्थना पत्र देकर नया अधिवक्ता नियुक्त करते हुए जवाब देने के लिए समय मांगा गया। तब एसडीएम ने एक सप्ताह का समय दिया था। गुरुवार को फिर सुनवाई हुई तो सांसद के अधिवक्ता ने एसडीएम के समक्ष जवाब प्रस्तुत किया।

कहा गया कि दिवंगत सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क के बाद संपत्ति उनके बेटे ममलूकुर्रहमान बर्क के नाम आ गई तो फिर सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस कैसे जारी हुआ। सांसद के अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके यह भी आपत्ति रखी कि अवर अभियंता ने जो रिपोर्ट दी है कि नव निर्माण है, यह नव निर्माण नहीं है। इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा था कि नगर पालिका परिषद का जो संपत्ति रजिस्टर है, उसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम अंकित है।

इस मामले में अग्रिम तिथि 30 जनवरी लगाई है। लेकिन, इससे पहले ही कुछ ऐसे दस्तावेज वायरल हुए हैं जिससे हड़कंप मच गया है। जो कागजात वायरल हुए हैं जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क़ की वह अर्ज़ी भी है जो उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को देकर कहा है कि मकान के हाउस टैक्स रजिस्टर में स्वामी के रूप में उनके पिता डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ व उनके बेटे सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ का नाम दर्ज है।  

इसमें यह भी अनुरोध किया गया कि अब मकान स्वामी के रूप में ममलुकुर्रहमान का ही नाम दर्ज रहे। इसके साथ ही नगर पालिका का वह दस्तावेज भी वायरल हो रहा है जिसमें मकान मालिक के रूप में सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ और उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क़ का नाम दर्ज है। यह दस्तावेज वायरल होने के बाद एसडीएम वंदना मिश्रा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर 3 दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

ये भी पढ़ें : संभल : सांसद जियाउर्रहमान के पिता हैं पुश्तैनी मकान के मालिक, अधिवक्ता ने अवर अभियंता की रिपोर्ट पर की आपत्ति, कहा-नहीं है नव निर्माण

संबंधित समाचार