बिजनौर: स्कूटी से टकराकर रोडवेज बस बनी आग का गोला, मच गई अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बस में सवार यात्रियों बस से कूदकर अपनी जान बचाई

बिजनौर, अमृत विचार। नूरपुर में शुक्रवार की शाम मुरादाबाद मार्ग पर स्कूटी से टकराकर रोडवेज बस आग का गोला बन गई। बस में सवार करीब 50 यात्रियों बस से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं,बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महंत गंभीर घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

शुक्रवार की शाम को बिजनौर डिपो की अनुबंधित बस बिजनौर से मुरादाबाद जा रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर गांव अस्करीपुर व हसुपुरा के बीच मंडैयो के पास बस ने सामने से आ रही स्कूटी को चपेट में ले लिया। तथा काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान स्कूटी घसीटने से निकली चिंगारी से स्कूटी में आग गई। इस आग ने बस को भी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही बस चालक व लईक अहमद व परिचालक  मनोज सागर सहित बस में बैठी करीब पचास सवारियों ने जैसे तैसे बस से कूदकर जान बचायी। गनीमत रही कि सभी सवारियां सकुशल रही। जबकि  स्कूटी चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

घायल  का नाम सुमरन दास 60 वर्ष पुत्र आनंदराम  निवासी हसुपुरा धर्मशाला निवासी बताया गया है।उधर घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा। वहां एकत्रित भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने दमकल विभाग की सूचना दी। इस दौरान बस की आग ने विकराल  रुप धारण कर लिया। तथा टायरों और तेल टंकी फटने से निकले आग के गोले आसपास ईख में गिरने से ईख ने आग पकड़ ली। लेकिन वहां मौजूद खेत मालिको ने आग पर काबू पाकर ईख जलने से बचा लिया।  करीब एक घंटे बाद पहुंचे  दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इससे पहले बस व उसमें फंसी स्कूटी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई।

संबंधित समाचार