हैंडपंप खराब, बरात आएगी तो कहां पिलाएं पानी; कानपुर DM से मिलकर महिला ने बताई समस्या, बोली- एक साल से केवल मिस्त्री आते...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एक साल से हैंडपंप खराब है। मिस्त्री आते हैं और चले जाते हैं। फरवरी में दो शादियां हैं, बरातियों को पानी कहां से पिलाएं...। जिलाधिकारी कार्यालय में अचानक आई एक महिला ने जब अपनी समस्या बताई तो इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

पनकी के गंभीरपुर की रहने वाली रीता कमल ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि गंभीर पुर में ही प्राइमरी स्कूल के पीछे पिछले एक साल से हैंडपंप खराब है। नगर निगम से लेकर विकास भवन तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मिस्त्री आते हैं और देख दाख कर चले जाते हैं। इस बस्ती में ज्यादातर गरीब परिवार रहते हैं। पिछले दिनों बरात आई थी, पानी की असुविधा हुई। टैंकर मंगाना पड़ा था। 

फरवरी में भी दो शादियां हैं, फिर वही संकट बना हुआ है। प्रतिदिन लोग एक घर पर लगे हैंडपंप से पानी लेते हैं। इस पर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारी को हैंडपंप ठीक कराने को निर्देशित किया। महिला ने क्षेत्र में बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की। कहा की रात में अंधेरा हो जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को अकेले निकलने में डर लगता है।

ये भी पढ़ें- Kanpur DM जितेन्द्र प्रताप सिंह का औचक निरीक्षण जारी: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 80 बेड के छात्रावास व पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक पहुंचे, लगाई फटकार

संबंधित समाचार