मुरादाबाद : 'लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें मतदाता', रैली निकालकर किया जागरूक
गुब्बारे उड़ाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिलाधिकारी अनुज सिंह।
मुरादाबाद। 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम शनिवार को पंचायत भवन सभागार में आयोजित किया गया। इसके पहले कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट से छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई मानव श्रृंखला/रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पंचायत भवन परिसर में आकर समाप्त हुई। पंचायत भवन सभागार में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ गुब्बारे छोड़कर और दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को हम वोटर -डे के रुप में मनाते है। यह दिन भावी मतदाताओं और युवा मतदाताओं को जागरुक करने का दिन होता है। इसके साथ ही आज के दिन नये मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाता है और उनको लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिलाधिकारी ने मतदान से संबंधित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से सभी को मतदान का समान अधिकार दिया गया, उसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। हम सबको बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरुक करना चाहिए। नये मतदाता अब वोटर हेल्पलाइन ऐप, ईसीआई की बेवसाइट इत्यादि के माध्यम से घर बैठे मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित बच्चों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने की अपील की और मतदान अवश्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें मतदान को बहुत गंभीरता से लेने की जरुरत है, सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान देश के प्रति कर्तव्य है जिसको हर नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की यह जिम्मेदारी है कि वह स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने आसपास के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
इसके बाद सभी लोगों ने केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के मतदाता जागरुकता संदेश का सजीव प्रसारण को देखा सुना गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों/कर्मचारियों/प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों व बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नये मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किया गया। मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र के अलावा अन्य अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : सनातन बोर्ड बने पर वक्फ बोर्ड का भी अस्तित्व रहना चाहिए, डॉ. एसटी हसन ने जमीन हड़पने की जताई आशंका
