नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, 15 बाइक और अवैध हथियार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर, उनके पास से चोरी के 15 दोपहिया वाहन और अवैध हथियार आदि बरामद किये हैं। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात थाना सेक्टर 58 की पुलिस सेक्टर 62 में वाहनों की जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे।

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे। सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इमरान (पुत्र मोहम्मद सलीम) को पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी इमरान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इमरान के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इमरान के ऊपर चोरी के 65 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। सिंह ने बताया कि दूसरे बदमाश को खोज अभियान के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान आरिफ राणा (पुत्र फहीमुद्दीन) के रूप में हुई है। वह भी मेरठ का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाश पेशेवर बाइक चोर हैं और बाइक को चुराने के बाद काटकर कबाड़ी को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आरिफ राणा की निशानदेही पर एक स्थान से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इन बाइक की निगरानी कर रहे सारिक और उस्मान को भी गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ेः Kaushambi Police: अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने पर कौशांबी पुलिस को मिला ISO Certificate, जानिए क्या बोले एसपी

संबंधित समाचार