कानपुर नगर निगम में संचालित अम्मा कैंटीन बंद: महिला ने संचालिका के खिलाफ 30 हजार रुपये ठगने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय के नाम से संचालित अम्मा कैंटीन को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दी गई। एक महिला ने कैंटीन संचालिका के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने महापौर प्रमिला पांडेय से शिकायत की। महापौर ने कैंटीन को बंद कराकर जांच के आदेश दिए है।

नगर निगम में स्वयं सहायता समूह द्वारा अम्मा कैंटीन का संचालन 2 अगस्त 2023 को शुरू किया गया था। डूडा के तहत स्वयं सहायता समूह की संचालित रुचि गुप्ता को कैंटीन संचालन का जिम्मा सौंपा गया था। रुचि और उनके पति  पवन कैंटीन चला रहे थे।

जवाहर नगर निवासी उर्मिला शर्मा ने कैंटीन संचालित रुचि गुप्ता के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये लिए। नौकरी न लगने पर पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तब कैंटीन संचालिका और उसके पति ने उर्मिला को धमकी दी। इस पर उन्होंने 25 जनवरी को महापौर से शिकायत की थी। महापौर प्रमिला पांडेय ने मामला संज्ञान में लेकर कैंटीन को बंद कराकर जांच के निर्देश दिए। कैंटीन खुलने को लेकर जांच के बाद महापौर फैसला लेंगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के GT रोड में युवकों ने किया हुड़दंग: बाइकों में खड़े होकर की हूटिंग, पब्लिक परेशान, चंद कदम की दूरी पर थाना और चौकी, पुलिस को भनक नहीं...VIDEO

 

संबंधित समाचार