Ayodhya News : सत्यापन में गड़बड़ मिले कोटेदारों के तौल कांटे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : साल भर राशन कार्ड धारकों को अपने कांटे से राशन वितरित करने वाले कोटेदारों का कांटा सत्यापन में फेल निकला। इसमें की गई गड़बड़ी के कारण ज्यादातर तौल कांटों में 15 से लेकर 45 ग्राम तक कम तौल करने की कमी पाई गई। जिसे ठीक कर वापस करने में कांटा निर्माता कंपनी के इंजीनियर और बांट माप विभाग को पसीना आता रहा।

शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग से जुड़े गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले कोटेदारों का कांटा सत्यापन करने का काम मंगलवार को शुरू हुआ। कुल 165 कोटेदारों में पहले दिन मसौधा ब्लॉक के 92 कोटेदारों को अपने कांटे के सहित तहसील के विभागीय कार्यालय पर बुलाया गया। दोपहर बाद बांट माप विभाग के निरीक्षक की टीम के साथ कांटा निर्माता कंपनी के जिला इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उनकी जांच शुरू हुई तो ज्यादातर कांटों में गड़बड़ी सामने आई।

साल भर जिस कांटों से कोटेदार राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित करते रहे वह सभी फेल नजर आए। इनमें तौल कम और ज्यादा दिखाने की गड़बड़ी मिली। बांट माप निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि  कांटे का धरातल बराबर लेवल में रहेगा तो तौल कांटा मॉनिटर पर कम ज्यादा नहीं दिखाएगा और कोटेदार घट तौली नहीं कर पाएगा। सारे कांटे को सही कर सील करके अब कोटेदारों को दिया जा रहा है।राशन कार्ड धारकों को चाहिए तौल कांटा पर जीरो देखकर ही अपना तौल कराए।

यह भी पढ़ें- Lucknow News: वकालत की आड़ में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था अधिवक्ता

संबंधित समाचार